“मैं भी
आम आदमी” , “झाड़ू चलाओ बेईमान भगाओ” अभियान के बाद चुनावी मौसम में “आम आदमी पार्टी”, सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ 23 मार्च
को भगत सिंह के शहीदी दिवस के दिन “भ्रष्टाचारियों पे दे झाड़ू” अभियान प्रारंभ कर रही है.
“भ्रष्टाचारियों
पे दे झाड़ू” अभियान 23 मार्च से 29 मार्च तक पुरे छत्तीसगढ़ में चलाया जाएगा.आम आदमी पार्टी, रायपुर में
शंकर नगर चौक पर स्थित भगत सिंह प्रतिमा स्थल पर सुबह 8:30 बजे इस
अभियान को प्रारंभ करेगी.“भ्रष्टाचारियों
पे दे झाड़ू” अभियान में “आप” कार्यकर्त्ता शहर के व्यस्त
इलाकों में सुबह एवं शाम को छोटी-छोटी
रैलियों के माध्यम से राज्य में सरे आम चल रहे भ्रष्टाचार के प्रति लोगों को
जागरूक करने का कार्य करेंगे.
इस अभियान में पार्टी विशेषकर युवा वर्ग को शामिल कर
लोकसभा चुनाव के लिए राज्य में पार्टी की सशक्त उपस्थिति दर्शाने के साथ साथ अपना
आधार बनाने का प्रयास कर रही है. “मैं भी आम आदमी” अभियान में छत्तीसगढ़ के सवा तीन
लाख से अधिक नए सदस्य बने थे,जिसमे 70000
सदस्य रायपुर जिले से हैं, जिन्हें “आप” पार्टी की
लोकसभा चुनाव में सक्रियता से शामिल करने की योजना है.
आम आदमी पार्टी में संसाधनों की कमी के बारे में सभी जानते हैं,आम आदमी पार्टी, आम आदमी के सहयोग से ही चुनाव लड़ने जा रही है,तथा
प्रचार के लिए महंगे साधनों का उपयोग करने के बदले सामान्य जन संपर्क एवं नवीन सृजनशील
विधियों का उपयोग करेगी. रायपुर के एक व्यापारी ने कल ही केजरीवाल और आम आदमी
पार्टी से प्रभावित होकर का दान स्वयं कार्यालय पहुँच कर दिया है.कुछ दिनों पहले
शहर की एक गृहणी ने अपने बचत के पैसों से “आप” पार्टी को दान
दिया है. .“भ्रष्टाचारियों
पे दे झाड़ू” अभियान में “आप” कार्यकर्त्ता दान संग्रहण के लिए
सील किये गए डब्बे लेकर जनता के बीच जाकर सहयोग मांगेंगे, जिसे “क्रांति-कोष” का नाम दिया गया है.
- आप का संदीप तिवारी
www.facebook.com/AAPinRAIPUR
twitter @aapraipur
www.aapraipur.org
No comments:
Post a Comment