Thursday, December 26, 2013


Saturday, December 14, 2013

Friday, December 13, 2013

अन्ना और केजरीवाल, व्यक्ति व्यक्तित्व या सोच

साथियों
आज मन थोड़ा व्यथित है तो आप से थोड़ी बातें साझा करने से शायद दिल हल्का हो सके .
हम सभी "आप" के क्रन्तिकारी जी जान लगा कर पिछले कई महीनों से विभिन्न प्रकार के मुसीबतों का सामना कर रहे थे, हमने IAC के बाद बहुत से साथियों को टूटते देखा, कुछ स्वार्थों को पनपते देखा, पार्टी बनी तो सब ने खिल्ली उड़ाई, पार्टी के बाहर लड़ाई से पहले अंदर गन्दी राजनीती के खिलाफ खड़े हुए, जमीनी स्तर पे काम शुरू किया तो मीडिया ने साथ छोड़ा, उस बीच हम डंडे खाते रहे, जेल गए, प्रताड़ित हुए फिर भी 'आप' क्रन्तिकारीयों ने इतने महीनों की अथक अनवरत मेहनत कर जनता का दिल जीता तब मीडिया ने कुछ ध्यान देना शुरू किया.
इस बीच अन्ना कभी कभार ही कोई रैली कर पाए जिसमे हम सब उनके साथ प्रत्यक्ष-परोक्ष रूप से खड़े हुए. कभी कभार ही अन्ना के मुह से "आप" या "केजरीवाल" के लिए कुछ ऐसा निकला ही जिस से हम सब को आश्चर्य एवं दुःख भी हुआ.

इस बीच जैसे ही चुनाव के दिन पास आने लगे भ्रष्ट आसुरी शक्तियों ने अपना रंग दिखाना शुरू किया,तमाम सर्वे से मीडिया ने 4-6 सीट मिलने का भ्रमजाल फैलाया,विदेशों से पैसा, तो कभी अन्ना को धोखा,स्याही फेंकी,sting किया,और तमाम विपरीत परिस्थियों के बीच "आप" ने अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ी, दिल्ली का ये चुनाव कोई छोटा मोटा संघर्ष नहीं था, "आप" को सम्पूर्ण रूप से खत्म करने का भरपूर प्रयास हुआ.

जनता का दिल जीत कर वापस यहाँ तक पहुंचे भी तो भी सारा दोष "आप" का, सरकार क्यों नहीं बनाते, वादे पूरे कैसे करोगे. खैर , असुरों से लड़ने में तो हम सभी जी जान लगाने में माहिर हैं, लेकिन जब वो लोग जो कभी अपने थे ,वो कुछ ऐसा करते कहते हैं तो थोड़ा दुःख होता है .दिल्ली विधानसभा चुनाव के पुरे एक महीने किरण बेदी जी रजत शर्मा के INDIA TV में जो भी कहती रही उसका एक ही सार रहा की बीजेपी, "आप" से ज्यादा अच्छा विकल्प है, और जब हम किसी तरह से इस मुकाम पर पहुंचे तो ऐसे में वो हमें कोई सलाह देती हैं तो गुस्सा आना स्वाभाविक है, अरे वो तो शुक्र है आप क्रांतिकारियों के जज्बे और जनता के विश्वास से हम बच गए, वरना ये हमें नोच खाए होते.चुनाव के एन मौके पर हमारे आदर्श अन्ना जी ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी, जो भी कहा, किया वो एक तरह से "आप" के खिलाफ ही रहा.

मैं ये भी मानता हुं की अन्ना के कारण ही हम सभी के मन में एक आस जगी और हम इकट्ठे हुए.अरविन्द  और प्रशांत भूषण ने हमें जनलोकपाल समझाया,हमने आंदोलन के जरिये भरपूर कोशिश की, लेकिन कुछ होता दिख नहीं रहा था ,तब आपको याद होगा की आंदोलन के आखिर आखिर में देश के जाने माने 23 शख्सियतों ने अन्ना से अनशन समाप्त कर "राजनितिक विकल्प" देने की मांग की थी और उस दिन अन्ना ने खुद मंच से इस बात का ऐलान किया था.नई पार्टी  बनाने को लेकर मीडिया के माध्यम से पूरे देश से पूछा गया और बहुमत एक पार्टी बनाने के पक्ष में था तो फिर पार्टी बनाने में केजरीवाल की गलती कहाँ से हो गयी??
आज जो जनरल वी के सिंह रालेगांव में अन्ना के जनलोकपाल के मंच से केजरीवाल पे कटाक्ष करते दिखे  वो स्वयं उन 23 गणमान्य लोगों में से एक थे. राजनैतिक विकल्प से उनका मतलब बीजेपी या मोदी को लाना था ऐसा आज समझ में आया है.


अन्ना ने अपने को अलग कर लिया, वहाँ तक सब ठीक था, लेकिन आप देख लो पिछले १ वर्ष में उन्होंने क्या क्या किया , उन्होंने साल भर तक "आम आदमी पार्टी" या केजरीवाल जी से कोई सवाल नहीं पूछा, पत्र लिख कर सवाल पूछा ठीक चुनाव के १० दिन पहले . और अब जोकपाल भी मंजूर है.

आप और मैं "अन्ना हजारे" नाम के व्यक्ति के साथ नहीं बल्कि उस सोच के साथ जुड़े थे, और आज भी उस सोच के साथ हैं पर व्यक्ति समय के साथ बदलते भी हैं, सभी मनुष्य हैं . मैंने व्यक्तिगत रूप से ये कभी नहीं माना के अन्ना किसी के बहकावे में कुछ बोल रहे, जब तक व्यक्ति स्वयं ना चाहे कोई भी उसका उपयोग नहीं कर सकता.पिछले २-३ सालों में अरविन्द जी ने हमें इतने अच्छे से अपने हक के लिए खड़े होना सिखा दिया है की सिर्फ अन्ना ही नहीं, कल को अरविन्द केजरीवाल भी अगर पूरी "आम आदमी पार्टी" को अपना पेटेंट समझ कर जोकपाल टाइप चीजें स्वीकारने लगे तो अधिकतर "आप" क्रन्तिकारी सबसे पहले विरोध करने वाले होंगे.आप और मैं हैं अन्ना, अगर हम वैसी गांधीवादी सोच रखते हैं, आप और मैं हैं केजरीवाल अगर हम देश में पूर्ण स्वराज लाने की सोच रखते हैं . कोई भी व्यक्ति चाहे कितना भी महान हो, उसका व्यक्तित्व ही चहुँओर प्रकाश फैलता है, और किसी का व्यक्तित्व कितना भी ओजस्वी हो वो ढल जाता है लेकिन वो जिस सोच के कारण महान बन पता है वो अटल रहती है और व्यक्ति के गुजर जाने के बाद भी वो सोच ही लोगों का पथप्रदर्शन करती है, करती रहती है और आगे भी करती रहेगी .         

आप का संदीप तिवारी ,
आप क्रन्तिकारी, 
रायपुर (छ.ग.) मो.9584521233

Sunday, December 8, 2013

Miles to go.....


We have come a long way from where we started a year and few days ago at Jantar Mantar. From a party which the mainstream parties ridiculed, called 'char aadmi party' we have come to a condition where we will actually have a say in the legislature.
In a press conference earlier today, Arvind Kejriwal said we are ready to play the role of a constructive opposition in Delhi and soon we will be moving pan-India.
All this has been achieved due to sacrifice of thousands of people. This video is a tribute to all those volunteers.
Jai Hind!


Post by Aam Aadmi Party.

Wednesday, December 4, 2013

Aam Aadmi Party Raipur अबतक नई दिल्ली जिले में 74, आरकेपुरम में 80.5 और ग्रेटर कैलाश में 79.74 फीसदी वोटिंग

from Aam Aadmi Party Raipur http://www.facebook.com/pages/p/152531848239819

via IFTTT

Aam Aadmi Party Raipur दिल्ली की झुग्गियों में पलता स्वर्णिम भविष्य, जिसे भूल कर शीला ताई फ्लाई ओवर बनाने और फिर उसे खाने में लगी है । http://t.co/008oXkIAOo AAPRaipur

from Aam Aadmi Party Raipur http://www.facebook.com/pages/p/152531848239819

via IFTTT

Aam Aadmi Party Raipur अगर 75%से अधिक वोटिंग हो पाई तो "आप" की सरकार बननी तय.पूरा देश दिल थामे इंतज़ार कर रहा की इतने अत्याचार के बाद भी दिल्ली का दिल पिघला की नही AAPRaipur

from Aam Aadmi Party Raipur http://www.facebook.com/pages/p/152531848239819

via IFTTT

Aam Aadmi Party Raipur महत्वपूर्ण सूचना: Imp Info for voters of Delhi: इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीने में झाड़ू से मिलता जुलता एक और चुनाव चिन्ह है टोर्च...कृपया भ्रमित न हो.... ------------------------------------------------- यारों आज मेहसूस होता है की वो इंडिया गेट जाना और पानी की मुफ्त की बौछारे झेलना और आंसू गैस से आँखें लाल करने का तो कोई मतलब ही नही बनता है! असली कॉन्स्टिट्यूशन को इस्तेमाल करने का वक़्त तो अब आया है! हम उन लोगों से दया की गुहार लगा रहे थे जो खुद दया के काबिल हैं ही नही! शायाद तिरंगा लहराने या मोमबत्ती जलाने से कुछ नही होगा, मौका है इस बार वोट डालकर सिस्टम चेंज करने का, किसी पर उंगली दिखाने से पहले क्यूं ना हम अपनी उंगली चलाते है झारू के बटन पर और खुद हिस्सा बनते है एक सुन्दर और क्लीन सिस्टम का.... देश को बचाने के लिए 1 दिन की या आधे दिन की छुट्टी कोई बुरा सौदा नहीं है...हमारे ज़वान हमारी हिफाज़त में सर्दी और गर्मी में सरहद पर 12 महीने पहरा देते है....क्या हम एक दिन की छुट्टी नहीं ले सकते अपने देश और लोकतंत्र को बचाने के लिए? ------------------------------------------------------- Imp Info for voters of Delhi: The place of Jhadu symbol in EVM In R.K. Puram 'Jhaadu' is at no. 9 in EVM. In Vikaspuri 'Jhaadu' is at no. 5 in EVM. In Najafgarh 'Jhaadu' is at no. 8 in EVM. In Matiyala 'Jhaadu' is at no. 6 in EVM. In Palam 'Jhaadu' is at no. 7 in EVM. In Tilak Nagar 'Jhaadu' is at no. 4 in EVM. In Uttam Nagar 'Jhaadu' is at no. 4 in EVM. In Patparganj 'Jhaadu' is at no. 7 in EVM. In Malviya Nagar 'Jhaadu' is at no. 13 in EVM. In Narela 'Jhaadu' is at no. 8 in EVM. In Mehrauli 'Jhaadu' is at no. 5 in EVM. In Bijwasan 'Jhaadu' is at no. 5 in EVM. In Madipur 'Jhaadu' is at no. 4 in EVM. In Shalimar Bagh 'Jhaadu' is at no. 5 in EVM. In Tri Nagar 'Jhaadu' is at no. 6 in EVM. In Sadar Bazaar 'Jhaadu' is at no. 7 in EVM. In Badarpur 'Jhaadu' is at no. 7 in EVM. In Chattarpur 'Jhaadu' is at no. 6 in EVM. In Gandhi Nagar 'Jhaadu' is at no. 4 in EVM. In Model Town 'Jhaadu' is at no. 4 in EVM. In Hari Nagar 'Jhaadu' is at no. 3 in EVM. In Janakpuri 'Jhaadu' is at no. 5 in EVM. In Greater Kailash 'Jhaadu' is at no. 5 in EVM. In Karol Bagh 'Jhaadu' is at no. 5 in EVM. In Rajendra Nagar 'Jhaadu' is at no. 7 in EVM. In New Delhi 'Jhaadu' is at no. 5 in EVM. In Balli Maran 'Jhaadu' is at no. 7 in EVM. In Trilokpuri 'Jhaadu' is at no. 7 in EVM. In Shakur Basti 'Jhaadu' is at no. 7 in EVM. In Matia Mahal 'Jhaadu' is at no. 10 in EVM. In Chandni Chowk 'Jhaadu' is at no. 7 in EVM. In Adarsh Nagar 'Jhaadu' is at no. 6 in EVM. In Wazirpur 'Jhaadu' is at no. 6 in EVM. In Seemapuri 'Jhaadu' is at no. 7 in EVM. In Jungpura 'Jhaadu' is at no. 5 in EVM. In Krishna Nagar 'Jhaadu' is at no. 4 in EVM. In Shahdara 'Jhaadu' is at no. 8 in EVM. In Laxmi Nagar 'Jhaadu' is at no. 9 in EVM. In Sangam Vihar 'Jhaadu' is at no. 5 in EVM. In Deoli 'Jhaadu' is at no. 4 in EVM. In Kasturba Nagar 'Jhaadu' is at no. 6 in EVM. In Rohtash Nagar 'Jhaadu' is at no. 6 in EVM. In Timarpur 'Jhaadu' is at no. 10 in EVM. In Babarpur 'Jhaadu' is at no. 6 in EVM. In Gokul Puri 'Jhaadu' is at no. 5 in EVM. In Seelampur 'Jhaadu' is at no. 6 in EVM. In Burari 'Jhaadu' is at no. 16 in EVM. In Mustafabad 'Jhaadu' is at no. 6 in EVM. In Karawal Nagar 'Jhaadu' is at no. 5 in EVM. In Bawana 'Jhaadu' is at no. 7 in EVM. In Vishwas Nagar 'Jhaadu' is at no. 4 in EVM. In Nangloi 'Jhaadu' is at no. 8 in EVM. In Patel Nagar 'Jhaadu' is at no. 4 in EVM. In Kirari 'Jhaadu' is at no. 10 in EVM. In Rohini 'Jhaadu' is at no. 4 in EVM. In Ambedkar Nagar 'Jhaadu' is at no. 4 in EVM. In Mangolpuri 'Jhaadu' is at no. 6 in EVM. #Vote4AamAadmiParty

from Aam Aadmi Party Raipur http://www.facebook.com/pages/p/152531848239819

via IFTTT

Monday, December 2, 2013

Aam Aadmi Party Raipur How can you help Aam Aadmi Party? Hi Friends, Till now you have supported Aam Aadmi Party in its battle for corruption free India. Now our first election are just some 40-50 hours away from us. Today, 2nd December at 5pm, all official campaigning will stop. All official AAP campaigning asking people to vote for AAP or Jhaadu will come to an end. In these last few hours you can do following things:- a) Call your friends and relatives in Delhi and ask them to vote for AAP b) Help in making AAP a buzzing topic on Facebook and Twitter. On Facebook Change your display picture to: http://www.aamaadmiparty.org/sites/default/files/Profile%20Picture.jpg Change your cover photo with: http://www.aamaadmiparty.org/sites/default/files/Cover%20Photo.jpg On Twitter, we are already strong but this time we want to take up a bigger challenge. We want all the top 10 India trends to be about AAP. All you need to do is start tweeting at 8pm of 2nd December. If you want to know Twitter basics, a small PPT is available at "https://app.box.com/s/i7d3n8id9f6afixny5y5" Video on what and why on 2nd December, 8pm: "http://youtu.be/uqmiJ29w0yU" Hashtag list: #Vote4AamAadmiParty #Vote4Jhaadu #AAPVision #Kejriwal4Delhi #AAPSweepingDelhi #AAP4WomenSafety #Youth4AAP #AAP4Swaraj #KejriwalStormsDelhi #AAP4Janlokpal Points to keep in mind while Tweeting: * Copy Paste as well as Quote * RT people with more than 500 followers * Don't use Multiple Hash Tags in single Tweet * Do 10 Tweet per Hashtag * Double Check Spellings * Check Tweet Content before posting * 99 tweets per hour so account isn't blocked/suspended Let's rock Twitter. Let's convert the fence sitters. We are already winning Delhi, now let's increase the margin of this win. For any inquiry call on 8588833517 or mail at \u003Csocialmedia@aamaadmiparty.org> Jai Hind, Team AAP.

from Aam Aadmi Party Raipur http://www.facebook.com/pages/p/152531848239819

via IFTTT

Aam Aadmi Party Raipur आम आदमी पार्टी के सभी क्रांतिकारियों एवं समर्थकों को दिल्ली कालिंग केम्पेन में भाग लेने के लिये बहुत बहुत धन्यवाद । अभी भी चुनाव में 3 दिन बाकी है, साथियों आपके जो भी रिश्तेदार और मित्र दिल्ली के वोटर हैं उन्हें फोन कर निवेदन करें की वो पूर्ण व्यवस्था परिवर्तन के इस धर्म युद्ध में आम आदमी पार्टी को वोट जरुर करें ।

from Aam Aadmi Party Raipur http://www.facebook.com/pages/p/152531848239819

via IFTTT

Tuesday, November 19, 2013

Sunday, November 10, 2013

AAP raises 17 crore for Delhi elections, says it is all in white

http://www.youtube.com/v/dzGLnCEjSZs?autohide=1&version=3&attribution_tag=Sxpwsu5Sb-vonLDhuLe1cw&feature=share&autoplay=1&autohide=1&showinfo=1

AAM AADMI PARTY tweets


Tuesday, November 5, 2013

Facebook Post by AAM AADMI PARTY RAIPUR, CHHATTISGARH


The Challenger : Arvind Kejriwal

आप के दीवाने



Saturday, October 12, 2013

Rare pics of Arvind Kejriwal and family





Kejriwal during his college days





Kejriwal with wife Sunita during their ring ceremony



Kejriwal with his kids Harshita and Pulkit

Coming from a humble family background, Arvind Kejriwal’s journey from a studious kid to an IRS officer to a social and RTI activist to the food soldier of Anna Hazare to AAP supremo is really very interesting and inspiring.






In case, his party is in a position to form government, Arvind Kejriwal, in all probability, will be the next Chief Minister of Delhi.




Kejriwal during college days

Arvind married Sunita, a fellow IRS officer in November 1994. The couple has a son Pulkit and a daughter harshita.




Kejriwal with his baby

Let’s have a look at some of the most interesting pics of Arvind Kejriwal’s personal life and political journey:




Young Kejriwal during a stage show




Young and energetic Kejriwal








Kejriwal with his baby




Kejriwal during school days




















Kejriwal with his children




Kejriwal with his parents and son








Kejriwal during college days



Kejriwal with wife Sunita












The rigid stand of the government against Janlokpal bill forced Arvind to revisit his entire strategy. He realized that this bill cannot become reality unless and until he has the political power to make his voice heard in the legislature.