Sunday, January 20, 2013

Arvind Kejriwal talking with the AAP Volunteers

                       Arvind Kejriwal talking with the AAP Volunteers from more than 200 places across India.

Monday, January 14, 2013

AAP Raipur's Protest against Kanker Rape CaseJanuary 13, 2013































13 Jan 2013

RAIPUR

आम आदमी पार्टी का कांकेर दुष्कर्म मामले में,
 सरकारी उदासीनता के विरोध में
राजधानी रायपुर में  एक दिवसीय धरना
12345.jpg

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं गांधीवादी श्री केयूर भूषण जी ने कांकेर दुष्कर्म मामले में आम जन की बच्चों की हालत के लिए शासन की उदासीनता एवं अक्षमता के विरोध में केजरीवाल की आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित एकदिवसीय धरने में आम आदमी पार्टी के लोगों को संबोधित किया .
उन्होंने कहा की प्रदेश के गरीब लोगों के बच्चों के लिए शासन में बैठे लोगों के मन में जरा भी दया भाव नहीं है, पक्ष-विपक्ष सभी अपनी रोटी सेंकने में लगने के बदले अगर उन आदिवासी बच्चों के लिए कुछ करते जो आज
भी इसी प्रकार की प्रताड़ना दुसरे छात्रावासों में झेल रहे हैं ,तो हमें इसके लिए सड़क पर प्रदर्शन की आवश्यकता ही नहीं होती. शासन की ऐसी उदासीनता ही नक्सालियों को पीड़ित आदिवासीयों के बीच जगह बनाने का अवसर
देती है। शासन प्रशासन की अनदेखी के साथ साथ सामाजिक एवं नैतिक मूल्यों का ह्रास भी ऐसी प्रवित्ति वाले व्यक्ति को जन्म देता है ,समाज में बचपन से ही नैतिक शिक्षा प्रदान करना सभी का कर्त्तव्य है 

प्रसिद्ध आर टी आई कार्यकर्ता श्री अनिल अग्रवाल ने अपने संबोधन में रमन सरकार की जम कर खिंचाई करते हुए
कहा की आदिवासी बहुल्य छत्तीसगढ़ राज्य में दो बार मुख्यमंत्री रहकर रमन सिंह ने सिर्फ उद्योगों एवं उद्योगपतियों के लिए कार्य किया है, रायपुर की जगमगाहट के बाहर राज्य के ग्रामीण एवं आदिवासी किस अंधकार में जी रहे
इसकी कोइ सुधि इस सरकार को नहीं है .

kankerprotest1.jpg
आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक श्री सूरज उपाध्याय ने आम जनता में जागरूकता की कमी पर प्रकाश डालते हुए कहा की आम आदमी पार्टी के सामने सबसे बड़ी चुनौती राज्य के सबसे आखिरी व्यक्ति तक जागरूकता फैलानी की है जो की देश में वर्तमान में चल रहे भ्रष्टाचार ,कुव्यवस्था से बिलकुल अनभिज्ञ है ,जिसके लिए युवा शक्ति को आज से ही आगे आ कर आम आदमी पार्टी का नेतृत्व अपने अपने क्षेत्रों में करना होगा 


आम आदमी पार्टी के जिला कार्यकारिणी के सचिव श्री संदीप तिवारी ने झलिआमारी के कन्या आश्रम की बदहाली के बारे में बताया की किस तरह एक झोपड़पट्टी को शासकीय आदिवासी कन्या छात्रावास बनाया गया है जिसमे 43 आदिवासी बच्चियां 3 कमरों में जानवरों से बदतर हालत में रखा गया था,जहाँ दरवाजों पर न कोई कुण्डी है,
खिडकियों के नाम पर सिर्फ परदे लगे हुए थे और जहाँ पहली से पांचवी कक्षा की सभी बालिकाओं के सामने दुष्कर्म 2 साल से चलते रहा .रमन सरकार कार्यवाही के नाम पर सिर्फ दोषी शिक्षक और चपरासी को गिरफ्तार कर
खाना-पूर्ति कर रही है ,जबकि जो भी प्रशासनिक अधिकारी उस छात्रावास के अच्छे होने की रिपोर्ट पिछले
दो साल से मुख्यमंत्री को भेज रहे थे ,उन सब पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो। जिस अधिकारी ने पिछले एक साल से छात्रावास के लिए दिया 1.25 करोड़ रु दबा कर रखे उसके खिलाफ कार्यवाही हो .
यदि उन आला अधिकारीयों ने मुख्यमंत्री  को वस्तुस्थिति से अवगत कराया था तो रमन सिंह को तुरंत इस्तीफा देकर राजनीति  से सन्यास ले लेना चाहिए। एक आदिवासी राज्य का प्रतिनिधित्व करने का कोई अधिकार ऐसे आदमी को नहीं जो अपनी बेटी समान अबोध आदिवासी बच्चियों को सरकारी सहायता के नाम पर सिर्फ लावारिस छोड़ दे जहाँ उन्हें तरह तरह की प्रताड़ना सहनी पड़ती हो .

सभा को  सम्बोधित  करते हुए श्री उचित शर्मा ने कहा की राज्य की स्थिति जितनी अच्छे ढंग से प्रचारित की जाती है उसका थोडा भी अंश रमन सर्कार जमीनी स्तर के कार्यों में लगाती तो प्रदेश में आदिवासी बच्चों की ऐसी दुर्दशा नहीं होती 

धरने में महासमुंद ,सरायपाली ,भिलाई-दुर्ग के पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपनी भागीदारी दे कर धरने को सफल बनाया
श्री अभिषेक जैन ,जिला संयोजक ,महासमुंद ने जिले में कंकर मुद्दे पर प्रदर्शन करने की बात कही

दुर्ग-भिलाई के जिला संयोजक श्री विकाश सिन्हा ने भी भिलाई में इस विरोध प्रदर्शन को जारी रखने के साथ जन-
भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रयासों पर प्रकाश डाला . भिलाई के श्री मेहरबान सिंह ने अपनी कविताओं से वर्तमान सिस्टम पर करार व्यंग्य किया जिसे काफी सराहा गया.