आप के क्रांतिकारियों ने गाँधी जयंती पर अपने राज्य कार्यालय के आसपास साफ़ सफाई कर श्रमदान किया. उसके बाद आज़ाद चौक स्थित बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर राष्ट्रपिता को नमन किया . मोदी जी के “स्वच्छ भारत अभियान” के बारे में "आप" क्रांतिकारियों ने कहा की जैसा की अरविन्द केजरीवाल ने पहले ही कहा है, आम आदमी पार्टी हर सकारात्मक कार्य में सहयोग करेगी, लेकिन ये अभियान तभी सफल हो सकता है जब लोग इसकी मूल भावना को अंगीकार करेंगे. मध्यप्रदेश में 30 रूपये की झाड़ू को आज के कार्यक्रम के लिए 80 रूपये में ख़रीदे जाने की रिपोर्ट का सन्दर्भ देते हुए उन्होंने कहा की इसे सिर्फ एक इवेंट की तरह आयोजित कर लेने से जमीनी स्तर पर कोई सफाई नहीं दिखने वाली. आज सरकार हर जगह सफाई कर्मचारियों को नौकरी में रखने के बजाय ठेका प्रथा को महत्त्व दे रही है, जिससे निर्धन सफाईकर्मीयों का सिर्फ शोषण हो रहा है.यदि सच्चे मन से “स्वच्छ भारत अभियान” को उसकी परिणिति तक ले जाना है तो सफाईकर्मियों की सामाजिक सुरक्षा और जीवनस्तर सुधारना होगा. - 'आप' का संदीप तिवारी
No comments:
Post a Comment